अपडेटेड 5 December 2024 at 10:01 IST
Delhi Metro: केबल चोरी होने से ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाएं प्रभावित
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर केबल चोरी होने से सेवाएं प्रभावित रहीं।
- भारत
- 1 min read

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशन के बीच ‘केबल’ चोरी होने के कारण बृहस्पतिवार को सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि प्रभावित खंड पर दिन के दौरान ट्रेन का परिचालन धीमी गति से होगा और सेवाओं में कुछ देरी होगी।
मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ द्वारका को वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी हो जाने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हुई है। असुविधा के लिए खेद है।’’
Advertisement
इसमें कहा गया है, ‘‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी से उत्पन्न हुई समस्या से रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही निपटा जाएगा और दिन में प्रभावित खंड पर ट्रेन सीमित गति से चलेंगी, जिससे सेवाओं में कुछ देरी होगी।’’
उसने यात्रियों को इसके अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 December 2024 at 10:01 IST