अपडेटेड 3 June 2025 at 18:02 IST
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, जंगल में कत्ल...सिरफिरे आशिक ने किया 18 साल की लड़की का मर्डर; दिल्ली में मची सनसनी
अर्शकीरत हत्या के इरादे से ही महक से मिलने आया था। वह चाकू व एक छोटी बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। उसने हत्या के बाद महक पर पेट्रोल डालकर आग भी लगाने का प्रयास किया।
- भारत
- 4 min read

Delhi Crime: दिन रविवार, तारीख 1 जून 2025, जगह संजय वन (महरौली), और वक्त सुबह के करीब 11 बजे... दिल्ली में एक सिरफिरे आशिक ने वो कर डाला, जिसे सुनकर रूह कांप उठे। 18 साल की लड़की कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली थी। लेकिन वहां से कहां गई, ये किसी को नहीं पता था। मां-बाप को शक भी नहीं था कि उनकी बेटी अब कभी लौटकर नहीं आएगी। उन्हें ये नहीं पता था कि उनकी बेटी की संजय वन में चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या किसी और नहीं बल्कि मृतका के दोस्त अर्शकृत सिंह ने किया था। उसने शव को जलाने की कोशिश भी की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार को दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित संजय वन इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अर्शकृत सिंह के रूप में हुई है, जो SOL में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है और रानी बाग इलाके का रहने वाला है। वहीं मृतका की पहचान महक के रूप में हुई है जो जहांगीरपुरी की निवासी थी और बीए इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा थी। करीब एक साल पहले अर्शकृत की महक से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया। लेकिन अर्शकृत का प्यार, प्यार नहीं था, पजेसिव जुनून था। उसे शक था कि महक इंस्टाग्राम पर और लड़कों से भी बात करती है। और इसी शक ने उसे कातिल बना दिया।
संजय वन मिलने को बुलाया और कर दी हत्या
रविवार को अर्शकृत ने महक को संजय वन मिलने को बुलाया। महक आई। दोनों साथ-साथ अंदर गए। लेकिन बाहर अकेला अर्शकृत निकला। दरअसल वहां महक और अर्शकृत के बीच बहस हुई। उसने कहा – “तू और लड़कों से बात क्यों करती है? मुझसे प्यार नहीं है क्या?” महक जवाब देती इससे पहले अर्शकृत ने जेब से चाकू निकाला और उसपर तीन वार कर दिए। गर्दन पर, पेट पर, कंधे पर। जब वो जमीन पर गिर गई तब भी नहीं रुका। लगातार उसने चाकू से हमले किए। वो पहले से ही हत्या का प्लान बनाकर आया था।
Advertisement
शव को जलाने की कोशिश
अर्शकीरत हत्या के इरादे से ही महक से मिलने आया था। वह चाकू व एक छोटी बोतल में पेट्रोल लेकर आया था। उसने हत्या के बाद महक पर पेट्रोल डालकर आग भी लगाने का प्रयास किया। महक के सिर के बाल व चेहरे का कुछ हिस्सा जला हुआ था।
Advertisement
ऐसे खुला हत्या का राज
महक के साथ हाथापाई के दौरान अर्शकृत के दाहिने हाथ में चाकू लग गया था। वह हत्या के बाद घर पहुंचा तो उसके पिता ने चोट के बारे में पूछा। तब उसने कहा कि महक ने उस पर हमला करा दिया है। तभी उसके पिता ने महक के पिता के पास मोबाइल पर कॉल की और सारे मामले के बारे में बताया। इस पर युवती ने पिता ने कहा कि उनकी बेटी तो कोचिंग गई है। उन्होंने महक के नंबर पर कॉल की तो वह बंद मिला। वह जहांगीरपुरी थाने पहुंचे। यहां से उन्हें महरौली थाने भेज दिया गया। महरौली थाना पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत मिलने पर संजय वन के पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी।
फुटेज में युवक और युवती साथ में संजय वन जाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ देर बाद केवल युवक ही संजय वन से बाहर आता हुआ नजर आया। तब पुलिस को अर्शकृत पर शक हुआ और पूछताछ करने पर पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने महक को मिलने के लिए संजय वन बुलाया था। इसके बाद वहां सूनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 09:26 IST