अपडेटेड 2 November 2024 at 17:46 IST
Delhi: शाहीन बाग में मासूम से गंदा काम करने की कोशिश, विरोध करने पर फिदा हुसैन ने कुचलकर मार डाला
Delhi News: दिल्ली की जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में दीपावली के त्यौहार के दिन 8 साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- भारत
- 2 min read

जतिन शर्मा
दिल्ली की जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में दीपावली के त्यौहार के दिन 8 साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मासूम का कत्ल करने से पहले उसके साथ सेक्सुअल असॉल्ट की कोशिश की लेकिन जब मासूम ने इसका विरोध किया तो उस दरिंदे ने उसकी जान ले ली।
बच्चे की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने 100 ज्यादा सीसीटीवी को खंगाला और वहीं से पुलिस को आरोपी का सुराग मिला। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को पूरी घटना का बारे में बता दिया।
ईंट से पीटकर मासूम की हत्या
Advertisement
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में 8 साल के मासूम के कातिल फिदा हुसैन ने बताया कि वह बच्चे को अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पहली मंजिल पर ले गया, जहां पर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की और जब वह कामयाब नहीं हुआ और उसे लगा कि वह पकड़ा जा सकता है तो डर की वजह से उसने ईट से पीटकर मासूम की हत्या कर दी।
पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी मासूम को अपने साथ 6 किलोमीटर तक लेकर इधर-उधर घूमता रहा और मौका पाकर उसे एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पहली मंजिल पर ले गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की माने तो वह बच्चे के परिवार को भी जानता है। उसने इस घिनौनी वारदात को अंदाम क्यों दिया ये तो पुलिस की आगो की जांच में ही पता चलेगा।
Advertisement
सीसीटीवी की मदद से हुई आरोपी की पहचान
8 साल के मासूम की निर्ममता से हत्या ने पूरे शाहीन बाग को हिला कर रख दिया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने फौरन कई टीम गठित कीं और इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल मारा। इसी दौरान पुलिस को आरोपी मासूम के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में घटना खुलासा कर दिया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 November 2024 at 16:11 IST