अपडेटेड 24 February 2025 at 17:10 IST
Delhi: लाजपत नगर में रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सोमवार को एक रेस्तरां में आग लग गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

Delhi: लाजपत नगर में रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं | Image:
Pixabay
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सोमवार को एक रेस्तरां में आग लग गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह 9.53 बजे लाजपत नगर के एक रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली। हमने दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीं। सुबह 10.35 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।’’
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि..
उन्होंने कहा कि इस घटना की विस्तृत जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 17:10 IST