अपडेटेड 23 December 2025 at 15:48 IST
Delhi Fake Insurance: फर्जी इंश्योरेंस कॉल सेंटर चलाकर लोगों से एक करोड़ों रुपये की ठगी, 1 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में फर्जी इंश्योरेंस कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें 1 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों ने करीब 1 करोड़ की ठगी का खुलासा किया।
- भारत
- 2 min read

Delhi Fake insurance call center: दिल्ली के द्वारका में साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने एक ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को पुराने और लैप्स हो चुके इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठग रहा था।
आरोपी खुद को बीमा कंपनी, RBI, IRDA, दिल्ली हाईकोर्ट और इंश्योरेंस ओम्बड्समैन से जुड़ा बताकर लोगों को फोन करते थे। फर्जी Logo, नकली नोटिस और दस्तावेज दिखाकर लोगों का भरोसा जीतते थे और फिर पॉलिसी की बकाया किस्त, NOC या प्रीमैच्योर सेटलमेंट के नाम पर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे।
करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुके आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि अब तक करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है। कार्रवाई के दौरान 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम संदिग्ध बैंक खातों में फ्रीज कराई गई है। द्वारका के साइबर पोर्टल पर एक शिकायत मिली इसके बाद पुलिस को एक बैंक खाते पर शक हुआ। इसी कड़ी में द्वारका सेक्टर-6 के पंजाब एंड सिंध बैंक में आरोपी निशांत चौहान को 2 लाख रुपये निकालने के लिए आते हुए पकड़ लिया गया।
मास्टरमाइंड और कॉल सेंटर का खुलासा
जांच में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड साहिल बेरी है। जो कई मोबाइल फोन से अलग-अलग लोगों को कॉल करता था। उसके साथ किशन, दमन, सुमित और महिला आरोपी नीरज सागरपुर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे।
Advertisement
पुलिस ने द्वारका, सागरपुर, बुराड़ी और पांडव नगर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन, 4 हार्ड डिस्क, 2 लैपटॉप, एक क्रेटा कार और RBI, बैंक समेत बीमा कंपनियों के फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज नाम की महिला भी शामिल है, जो कॉल सेंटर में टेलीकॉलर के तौर पर काम करती थी और फर्जी नाम से लोगों को फोन करती थी। मुख्य आरोपी साहिल बेरी पहले भी राजस्थान के नागौर में 1.6 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। मामले में आरोपी पाए जाने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 15:48 IST