अपडेटेड 12 October 2024 at 09:36 IST
टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी
पश्चिम दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 1 min read

दिल्ली मेट्रो | Image:
PTI
पश्चिम दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम 60 वर्षीय एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति सुभाष नगर का निवासी था और पिछले कुछ माह से अवसादग्रस्त था।
Advertisement
यह घटना मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर हुई। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी में बुजुर्ग मेट्रो ट्रेन के आगे कूदता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 October 2024 at 09:36 IST