sb.scorecardresearch

Published 23:03 IST, October 4th 2024

दिल्ली : करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त, दुबई के व्यवसायी के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने के संदेह में दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
drug seizure case
drug seizure case | Image: Shutterstock / Representative

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जब्त किए गए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने के संदेह में दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान वीरेंद्र बसोया के रूप में हुई और वह फिलहाल दुबई में रह रहा है। उन्होंने बताया कि वह (वीरेंद्र बसोया) तुषार गोयल और जीतेंद्र गिल उर्फ ​​जस्सी की मदद से गिरोह चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वीरेंद्र बसोया के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी

जांच से जुड़े पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बसोया के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मादक पदार्थ तस्कर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त करने का दावा किया था। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है।

गोदाम के मालिक गोयल को दिल्ली के हिमांशु कुमार (27) व औरंगजेब सिद्दीकी (23) और मुंबई के भरत कुमार जैन (48) के साथ उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अन्य आरोपी जस्सी को बृहस्पतिवार को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर आगबबूला हुईं बबीता, इमोशनल होकर खोल दिया सबसे बड़ा राज

Updated 23:03 IST, October 4th 2024