sb.scorecardresearch

Published 19:38 IST, October 11th 2024

Delhi Drugs Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस, विदेश से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ड्रग्स केस में 6 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इसमें कई विदेशी नागरिक भी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
drugs
drugs | Image: Freepik

जतिन शर्मा

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का ड्रग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इस केस में विदेशों से भी तार जुड़े हैं। शुक्रवार को ही क्राइम ब्रांच ने साढ़े 3 करोड़ की ड्रग्स जब्त की और 2 नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 563 ग्राम कोकीन जब्त की गई है। 


7600 करोड़ कोकिन मामले में दिल्ली पुलिस ने यूके नेशनल समेत 6 आरोपियो के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।  यूके नेशनल ( इंडियन ओरिजन ) जो 204 किलो कोकिन रमेश नगर में पकड़े जाने से पहले यूके फरार हो गया इसके समेत 6 लोगों के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट सर्कुलर। सविंदर सिंह पिछले महीने यूके से इंडिया कोकिन कन्साइनमेंट के ट्रांसपोर्टेशन के लिए इंडिया आया था, ये ड्रग्स ज्यादातर साउथ अमेरिका से ट्रांसपोर्ट हुआ था।

सविंदर सिंह समेत 6 के खिलाफ लुक आउट नोटिस

सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 25 दिनों तक सविंदर सिंह दिल्ली में तीन अलग अलग लोकेशन पर रहा और जब महिपालपुर में रेड हुई 4 लोग गिरफ्तार हुए उस दौरान यूके नेशनल सविंदर सिंह भारत से यूके के लिए निकल गया। सविंदर सिंह समेत आधा दर्जन विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी की गई है जो इस रैकेट में शामिल है।

विदेशों से ऐसे जुड़े ड्रग्स के तार

इससे पहले वीरेंद्र बसोया के खिलाफ एलओसी जारी की गई थी जो विदेश में मौजूद है और इसी ने इंडिया दो लोगों को कोकिन सप्लाई के लिए भेजा था। वीरेंद्र बसोया विदेश में रहकर दिल्ली के तुषार गोयल और यूके के जितेंद्र गिल उर्फ जस्सी और यूके नेशनल सविंदर सिंह के साथ मिलकर ड्रग सिंडिकेट चलाता है।

5 हजार रुपए में किराए पर लिया गोदाम

गिल और तुषार गोयल को गिरफ्तार किया जा चुका है और वीरेंद्र बसोया और सविंदर की तलाश की जा रही है दोनों विदेश में मौजूद है। इसके अलावा रमेश नगर में जिस गोदाम में सविंदर ने 204 किलो ड्रग्स रखा था उसके मालिक और प्रोपर्टी डीलर से पुलिस ने पूछताछ की है। 5000 रुपए में किराए पर ये गोदाम लिया गया था और नमकीन के पैकेट में कोकिन छिपाकर पेटियों में पैक करके रखी गई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक दूसरे सिंडिकेट एक दूसरे से बात नहीं करते है और सोशल मीडिया पर कोड वर्ड से एक दूसरे से सम्पर्क करते है। साथ ही ड्रग डील के लिए  threema ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। कटे फटे नोट का इस्तेमाल डील के दौरान किया जाता था ताकि ये कन्फर्म हो सके डिलीवरी सेफ हैंड में हो रही है, कोई ट्रेप तो नहीं है।

यह भी पढ़ें:'ओवर कॉन्फिडेंस या..', हरियाणा में कांग्रेस की किसने डुबोई लुटिया

Updated 19:38 IST, October 11th 2024