अपडेटेड 21 December 2024 at 07:19 IST
दिल्ली के नरेला में मर्डर, एक के बाद एक चाकू घोंपे; दिन दहाड़े घर में घुसे अपराधी, इलाके में सनसनी
Delhi Crime News: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार को 26 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Crime News: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार को 26 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। हिमांशु पिछले 4 महीनों से अपने दोस्त सुमित कौशिक के साथ नरेला के एक अपार्टमेंट में रह रहा था, जहां वह मृत पाया गया। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।
मिली जानकारी में पता चला कि, दिल्ली के नरेला में पुलिस को शाम करीब 6:28 बजे एक कॉल मिली, जिसमें नरेला के पॉकेट-18 हिंद अपार्टमेंट में हत्या की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और 26 साल के हिमांशु का शव फ्लैट के अंदर पाया। शुरुआती पड़ताल में खुलासा हुआ कि हिमांशु की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी।
हत्या के पीछे की वजह ?
फिलहाल पुलिस की जांच में पता चला कि हिमांशु पिछले 4 महीनों से सुमित कौशिक के साथ फ्लैट में रह रहा था। सुमित के बेटे यश ने बताया कि शाम करीब 6 बजे चार लोग फ्लैट में आए और हिमांशु पर हमला कर दिया। आरोपियों की पहचान रवि उर्फ कैदी, साहिल उर्फ गौरी, अक्षय खत्री और आशीष उर्फ फौजी के रूप में हुई है। यह बात सामने आई कि रवि ने सुमित से 45,000 रुपये जबरन उधार लिए थे। हिमांशु ने इस बात पर रवि की मां को धमकी दी थी कि अगर पैसे वापस नहीं किए गए, तो परिणाम बुरा होगा। इसी बात का बदला लेने के लिए रवि ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या कर दी।
CCTV फुटेज में दिखे चारों आरोपी
पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और आस-पास के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। दिल्ली में दिन दहाड़े इस तरह की घर में घुसकर किसी की हत्या कर देना यकीनन डरा देने वाली घटना है, राजधानी में बढ़ते अपराध से अक्सर लोगों में डर देखने को मिलता है इसलिए नरेला की इस घटना के बाद इलाके के लोग सहम गए हैं और सुरक्षा को लेकर बड़े सावाल खड़े कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 07:00 IST