अपडेटेड 21 August 2025 at 23:06 IST
दिल्ली के छत्तरपुर में खौफनाक वारदात, किराएदार ने मकान मालिक को उतारा मौत के घाट... फिर बेटी पर भी किया हमला
छतरपुर में किराएदार ने मकान मालिक को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट। आरोपी किराएदार ने मकान मालिक की बेटी पर भी किया जानलेवा हमला।
- भारत
- 2 min read
Chhatarpur murder case: छतरपुर के विश्वनाथ कॉलोनी में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। आरोपी किराएदार महेश राय ने मकान मालिक बुजुर्ग महिला सरमन पाठक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस हमले में मकान मालिक की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपी किराएदार महेश राय को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मकान मालिक वृद्ध महिला की हत्या करने के बाद उनकी बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। CSP अरुण सोनी ने बताया कि आरोपी किराएदार ने मकान मालिक वृद्ध महिला की हत्या करने के बाद उनकी बेटी पर भी हमला किया। स्थानीय निवासी विद्या विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी किराएदार ने अचानक हमला कर दिया और मकान मालिक वृद्ध महिला की हत्या कर दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मां-बाप और भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को कामयाबी मिली है। यहां माता-पिता और भाई की हत्या करके फरार हुए आरोपी सिद्धार्थ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वो एम्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से नीचे कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के सामने उसना गुनाह कुबूल कर लिया है।
मैं जिंदा नहीं रहना चाहता- आरोपी
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बुधवार (20 अगस्त) शाम को सिद्धार्थ एम्स मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था। जब उससे वजह पूछी गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपने घर में मां, बाप और भाई की हत्या की है। अब वो जिंदा नहीं रहना चाहता। इसके बाद उसे मैदान गढ़ी थाने लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है।
Advertisement
दिल्ली से अपराध की आए दिनों खबरें मिलती है ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि दिन दहाड़े किरायदार कैसे बुजुर्ग महिला मकान मालिक की हत्या कर सकता है। अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह की खबरें दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 23:06 IST