अपडेटेड 20 July 2025 at 16:16 IST
दो लड़के आए, चाकू-बंदूक दिखाया और...दिल्ली में दुकान पर बैठी बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूट
Delhi Crime: भजनपुरा में बुजुर्ग महिला के साथ 70 हजार रुपये की लूट, जानिए क्या है पूरा मामला
- भारत
- 2 min read

Delhi Cirme: दिल्ली में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। भजनपुरा इलाके में प्लास्टिक गुड्स के गोदाम में बुजुर्ग महिला के साथ लूट हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। दरअसल, बुजुर्ग महिला अपने बेटे के प्लास्टिक गुड्स के गोदाम में बैठी थी, तभी दो लड़के आए और चाकू और बंदूक दिखाकर गोदाम में रखे करीब 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला का बेटा कहीं गया था, तभी अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। दिल्ली में (Delhi Crime) अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस को इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
बुजुर्ग महिलाओं को अपराधियों ने बनाया शिकार
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। ये उदाहरण है कि कैसे अपराधी बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और अपराधियों को सजा दिलाएंगे। घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को और भी कड़ी कार्रवाई करनी होगी।
सुष्मिता ने प्रेमी देवर के साथ मिलकल पति को मारा
वहीं, दिल्ली के द्वारका से भी चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां शादीशुदा महिला सुष्मिता देवी ने अपने प्रेमी देवर राहुल के साथ मिलकर अपने पति करण देव की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि उन्हें चैट्स और बाकी सबूत भी मिले हैं जो आरोपियों के खिलाफ हैं। अब अदालत में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा और उन्हें सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। इस मामले ने दिल्ली में सनसनी फैला दी है और लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 16:15 IST