अपडेटेड 27 July 2025 at 18:01 IST
Delhi News: करोल बाग में पति-पत्नी ने लगाया मौत को गले, पंखे से झूलती मिलीं दोनों की लाशें; बंगाल का रहने वाला था कपल
दिल्ली के करोल बाग में आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। वे बंगाल के रहने वाले थे और किराये के मकान में अकेले रहते थे।
- भारत
- 2 min read

Karol Bagh Suicide Case: दिल्ली में करोल बाग के एक घर में पति और पत्नी ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। दंपती बंगाल के रहने वाले थे और राजधानी दिल्ली में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। वे यहां पर अकेले ही रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि करोल बाग पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल करके कॉलर ने बताया कि करोल बाग की गली नंबर 44 में मकान नंबर 4841 में रह रहे पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
(अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो कृपया हेल्प लें और इस नंबर 1800-599-0019 पर संपर्क करें। यहां कॉल करके तनाव, अवसाद या चिंता से बचाव के लिए डॉक्टरों से निशुल्क बात की जा सकती है, यह सेवा भारत के 25 राज्यों में चल रही है।)
8000 रु. मासिक किराये पर रह रहे थे
मृतकों की पहचान देबू भौमिक (उम्र 36 साल) पुत्र सुधांशु भौमिक और उनकी पत्नी मल्लिका भौमिक (उम्र 32 साल) के रूप में हुई है। वे पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ब्लॉक दासपुर के गांव काशीनाथपुर के रहने वाले थे। दोनों पिछले 4 महीनों से करोल बाग के इस मकान में 8000 रुपये मासिक किराये पर रह रहे थे। जांच में पता चला कि दंपति की 7 साल की एक बेटी है, जिसे उन्होंने अपने पश्चिम बंगाल वाले घर में छोड़ रखा था। देबू भौमिक मजदूरी के आधार पर सोने के आभूषण बनाने का काम करते थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि खुदकुशी का कारण पैसों की तंगी थी।
हिंसा के कोई निशान नहीं- पुलिस
मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल की तस्वीरें ली गईं और निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में मृतकों के शरीर पर कोई बाहरी चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए हैं। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। वर्तमान में इस मामले में धारा 194 BNSS के तहत जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 18:01 IST