Published 14:45 IST, October 1st 2024
दिल्ली CM आतिशी को नहीं मिली सोनम वांगचुक से मिलने की इजाजत तो भड़कीं, LG को लेकर कर डाली बड़ी मांग
आतिशी का दावा है कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक से मिलने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि दिल्ली और लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए।
Delhi CM Atishi: लद्दाख से दिल्ली पहुंचे एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक और उनके साथ 150 समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक और उनके कार्यकर्ताओं से मिलने से रोका गया।
मंगलवार (1 अक्टूबर) को सोनम वांगचुक से मिलने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बवाना थाने पहुंची। उनका दावा है कि उन्हें इस दौरान मिलने की इजाजत नहीं मिली। आतिशी ने इस दौरान एलजी वीके सक्सेना को घेरते हुए कहा कि दिल्ली और लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए।
तानाशाही ठीक नहीं- CM आतिशी
दिल्ली की CM आतिशी ने इसको लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "मैं सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के 150 भाइयों-बहनों से मिलने बवाना थाने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने मुझे मिलने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि LG साहब का फोन आ गया कि चुने हुए मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देना। यह तानाशाही ठीक नहीं है।"
आतिशी ने आगे कहा, “सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोग भी LG राज के खिलाफ लड़ रहे हैं। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। दिल्ली के लोग लद्दाख के लोगों के साथ खड़े हैं। लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए, दिल्ली में भी LG राज खत्म होना चाहिए। लद्दाख और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।”
क्यों हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक?
बता दें कि लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक अपने समर्थकों के साथ 'दिल्ली चलो पदयात्रा' निकाल रहे थे। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने सोमवार (30 सितंबर) को शहर की सीमा पर उनके साथ करीब 150 समर्थकों को हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली में BNSS की धारा-163 लगाई गई है। शहर के कई इलाकों में अगले 6 दिनों तक ये धारा लागू रहेगी। इस दौरान धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक को वापस जाने के लिए कहा, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत करीब 150 लोगों को हिरासत में ले लिया।
Updated 14:45 IST, October 1st 2024