अपडेटेड 15 September 2025 at 17:45 IST

Delhi BMW Accident: हादसे के वक्त BMW में 5 लोग थे सवार, गगनप्रीत चला रही थी कार, CCTV से खुला राज- पहले डिवाइडर से टकराई कार फिर...

दिल्ली पुलिस के पास हादसे का CCTV फुटेज है, जिसमें साफ दिख रहा है की BMW कार पहले डिवाइडर से टकराई, जिससे कार पलट गई। जैसे ही BMW पलटी पास से गुजर रही नवजोत की बाइक उसकी चपेट में आ गई।

Follow : Google News Icon  
Delhi BMW Accident Navjot Singh dies in accident 5 people in BMW at the time of accident
हादसे के वक्त BMW में सवार थे 5 लोग | Image: ANI/Republic

Delhi BMW Accident : दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को रिंग रोड पर हुए सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि हादसे के वक्त कार गगनप्रीत कौर चला रही थी और कार में 5 लोग सवार थे। पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी, ज्वाइंट सीपी खुद गगनप्रीत कौर से पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस जांच के अनुसार, नवजोत सिंह (52 वर्ष) अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा दर्शन करने के बाद कर्नाटक भवन में लंच कर घर लौट रहे थे। वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस दौरान रिंग रोड पर दिल्ली कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार BMW कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई और पत्नी संदीप कौर घायल हैं।

पहले डिवाइडर से टकराई कार

दिल्ली पुलिस के पास हादसे का CCTV फुटेज है, जिसमें साफ दिख रहा है की BMW कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। जैसे ही BMW पलटी पास से गुजर रही नवजोत की बाइक उसकी चपेट में आ गई और फिर बस से टकरा गई।

कार में थे 5 लोग

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त BMW कार में कुल पांच लोग सवार थे। कार गगनप्रीत कौर कार चला रही थीं, उनके साथ आगे की सीट पर उनकी 6 साल की बेटी बैठी थी, जबकि पीछे की सीट पर उनके पति, 4 साल का बेटा और एक मेड मौजूद थे। गगनदीप कौर गुरुग्राम, हरियाणा की रहने वाली हैं और उनका पति लग्जरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस चलाते हैं। इस हादसे में कार सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।

Advertisement

दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी और जॉइंट सीपी खुद आरोपी गगनदीप कौर से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है, जबकि फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने हादसे वाली जगह का मुआयना किया है। गगनदीप कौर को अस्पताल के बेड से ही गिरफ्तार किया गया, जहां वे अपनी चोटों का इलाज करवा रही थीं।

दूर के अस्पताल ले गए

पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी पक्ष ने घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाने के बजाय 19-22 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल ले गए, जो आरोपी के रिश्तेदारों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। यह कदम सबूत नष्ट करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisement

पूछताछ के दौरान गगनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वे अपनी घायल बेटी को छोड़कर नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को बचाने के लिए एक ईको कार में अस्पताल ले गए। उन्होंने न्यूलाइफ अस्पताल का चयन इसलिए किया क्योंकि कोविड काल में उनकी बेटी को इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब दूसरे अस्पतालों ने जगह नहीं दी थी। गगनदीप ने दावा किया कि उन्होंने घायलों को तुरंत मेडिकल मदद पहुंचाने की कोशिश की।

पीड़ित पक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं। नवजोत के बेटे ने सवाल किया कि उनके पिता को इतनी दूर क्यों ले जाया गया? अगर उनके पिता को पास के अस्पताल ले जाया जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा एक्शन, हिंसा भड़काने के आरोप में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक, कई के पाकिस्तान से कनेक्शन

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 17:45 IST