अपडेटेड 8 January 2026 at 15:05 IST

Delhi Assembly: गुरुओं के अपमान पर विधानसभा में जोरदार हंगामा, BJP-AAP नेता आमने-सामने; कपिल मिश्रा बोले- रद्द हो आतिशी की सदस्यता

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में उस समय जोरदार हंगामा हो गया, जब सिख गुरु तेग बहादुर जी से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर AAP और BJP के विधायक भिड़ गए।

Follow : Google News Icon  
Delhi Assembly Winter Session
गुरुओं के अपमान पर विधानसभा में जोरदार हंगामा | Image: ANI

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के भारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। आतिशी के सिख गुरुओं के अपमान से जुड़े कथित फर्जी वीडियो को लेकर BJP और AAP विधायक सदन में आमने-सामने हो गए। बीजेपी की ओर से AAP विधायक  आतिशी की बर्खास्तगी की मांग हो रही थी, तो AAP कपिल मिश्रा की इस्तीफे मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में उस समय जोरदार हंगामा हो गया, जब सिख गुरु तेग बहादुर जी से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के विधायक भिड़ गए। आप विधायकों ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताते हुए भाजपा पर गंभीर साजिश रचने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर गुरुओं का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बर्खास्तगी की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए-कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष आतिशी की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की और कहा कि गुरु तेग बहादुर के बारे में उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। हमने स्पीकर को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि आतिशी की सदस्यता भी खत्म की जाए।

गुरुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं-रविंदर नेगी 

वहीं, बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने भी आतिशी की आलोचना करते हुए उनके बयानों को गैर-जिम्मेदाराना और गुरुओं का अपमान बताया और उनके निलंबन की मांग की। नेगी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि उन्होंने गुरुओं के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया और  हम गुरुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।  हमने अध्यक्ष से मांग की कि नेता प्रतिपक्ष को निलंबित किया जाए और सज दी जाए।

Advertisement

AAP ने कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग की

इधर AAP विधायक पोस्टर लेकर और नारे लगाते हुए विधानसभा में दाखिल हुए और कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। AAP विधायकों ने कपिल मिश्रा पर गलत वीडियो प्रसार करने का आरोप लगाया। AAP विधायक मुकेश अहलावत ने आतिशी के खिलाफ आरोपों और मामले से संबंधित वीडियो के सर्कुलेशन के बारे में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र भी लिखा।

गलत वीडियो प्रसारित करने का आरोप

अपने पत्र में अहलावत ने आरोप लगाया कि ने कहा, "कपिल मिश्रा द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है, जिससे यह गंभीर चिंता पैदा होती है कि उन्होंने वीडियो फुटेज कैसे प्राप्त किया। आम आदमी पार्टी विधायक दल ने मांग की है कि विधानसभा कैमरों से पूरा फुटेज उपलब्ध कराया जाए, जिसमें नेता प्रतिपक्ष आतिशी का बयान स्पष्ट रूप से दिखाई और सुनाई दे। इसके अलावा, झूठे वीडियो प्रसारित करने के लिए कपिल मिश्रा की दिल्ली विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए।

Advertisement

सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया

इस विवाद की जड़ मंगलवार को सदन में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर चर्चा के दौरान हुई है, जहां भाजपा का आरोप है कि आतिशी ने प्रदूषण जैसे मुद्दे को प्राथमिकता देने की बात कहकर गुरुओं का अपमान किया। हालांकि, आतिशी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके मूल वीडियो में छेड़छाड़ की है। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 जनवरी (सोमवार) को शुरू हुआ और 8 जनवरी तक चलना था। मगर सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। 

यह भी पढ़ें: प्रतीक के ठिकानों पर छापेमारी, रेड वाली जगह से फाइलें उठा ले गईं CM ममता

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 15:05 IST