अपडेटेड 5 January 2026 at 08:04 IST
आज से दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत, प्रदूषण और CAG रिपोर्ट समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह चार दिवसीय सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की नेतृत्व वाली BJP सरकार सदन में CAG रिपोर्ट पेश करेगी।
- भारत
- 2 min read

Delhi Assembly Winter Session: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह चार दिवसीय सत्र 8 जनवरी तक चलेगा। सत्र की शुरुआत LG विनय सक्सेना के अभिभाषण से होगी। इस सत्र में बढ़ते प्रदूषण, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर CAG रिपोर्ट, दिल्ली जल बोर्ड और सरकारी विश्वविद्यालयों से जुड़ी रिपोर्टों पर गहन चर्चा होने की संभावना है। सत्र के बेहद हंगामेदार होने की उम्मीद है।
सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा परिसर का निरीक्षण किया और प्रशासनिक, तकनीकी और डिजिटल व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्र का मुख्य उद्देश्य सदन की मर्यादा बनाए रखते हुए सुचारू कार्यवाही संचालित करना है।
CAG रिपोर्ट पेश करेगी दिल्ली सरकार
शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की नेतृत्व वाली BJP सरकार सदन में CAG रिपोर्ट पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक रेखा गुप्ता की सरकार सदन में तीन कैग रिपोर्ट लेकर आएगी। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास (शीश महल) नवीनीकरण, दिल्ली जल बोर्ड के कार्यप्रणाली और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों से जुड़ी अनियमितताओं पर रिपोर्ट शामिल हैं।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
इन तीनों रिपोर्टों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की आशंका है। विपक्षी आम आदमी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण में सरकार की नाकामी, मोहल्ला क्लीनिक समेत कई मुद्दों को लेकर हमला बोलने की तैयारी में है, जबकि सरकार प्रदूषण और पर्यावरण मुद्दों पर खुली चर्चा का वादा कर रही है। दिल्ली में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के 10 महीने पूरे हो गए हैं। सत्र के दौरान सरकार इन 10 महीनों में हुए कामकाज का लेखा-जोखा पेश कर सकती है। साथ की भविष्य की रूप रेखा भी बता सकती है।
Advertisement
सुरक्षा के पुख्ता इंजताम
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही लगभग 30 मिनट के अंतराल के बाद शुरू होगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी प्रेस नोट में इस सत्र को विशेष महत्व दिया गया है, जिसमें विकास कार्यों की प्रगति, प्रशासनिक दक्षता और वित्तीय अनुशासन पर फोकस रहेगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 08:04 IST