अपडेटेड 25 January 2026 at 09:55 IST
Delhi Weather: एक दिन बारिश और दिल्ली में प्रदूषण से बड़ी राहत, 100 दिन बाद AQI पहुंचा 151; GRAP-3 की पाबंदियां हटी
राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन की झमाझम बारिश की वजह से लंबे समय बाद प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बारिश के बाद से वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार दर्ज किया गया है। 100 दिन बाद AQI 151 दर्ज किया गया।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली-NCR के लोगों को लंबे समय बाद प्रदूषण से बड़ी पर राहत मिली है। एक दिन की बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद राजधानी दिल्ली और इसके पास के इलाकों में लोगों को जहरीली हवा से बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 151 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश की वजह से लंबे समय बाद प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बारिश के बाद से वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोम के प्रभाव से हुई बारिश और तेज हवाओं ने राजधानी की हवा को काफी हद तक साफ कर दिया है। बारिश से पहले हालात इतने खराब थे कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर और बेहद गंभीर श्रेणी दर्ज किया जा रहा था। मगर अब लोगों को जहरीली हवा से राहत मिल गई है।
दिल्ली का औसत AQI 151
दिल्ली-NCR की हवा में इतनी सुधार करीब सौ दिनों बात आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में 151 दर्ज किया गया। जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। एयर क्वालिटी में सुधार के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 3 हटा दिया है।
नोएडा से गाजियाबाद में प्रदूषण से राहत
दिल्ली से सटे नोएडा में AQI 184, ग्रेटर नोएडा में 170, गाजियाबाद में 203 और गुरुग्राम में 225 रहा, जो ज्यादातर 'खराब' से 'मध्यम' श्रेणी के बीच है। वहीं, शनिवार को दिल्ली का AQI 200 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुआ था। मौसम विभाग ने आगे भी राहत की उम्मीद जताई है। 27 और 28 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Advertisement
GRAP-3 की पाबंदियां हटी
एयर क्वालिटी में सुधार के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज-III) की पाबंदियों को पूरी तरह हटा दिया है। हालांकि GRAP-1 और GRAP-2 के तहत आने वाली सामान्य प्रतिबंध जारी रहेंगी। GRAP-3 के हटने से अब भारी वाहनों और ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर लगी रोक भी खत्म हो गई है। यह स्टेज तब लागू होता है, जब AQI 'गंभीर' (Severe) श्रेणी में पहुंचता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 09:55 IST