अपडेटेड 8 November 2025 at 23:49 IST
Delhi Air Pollution: जानलेवा हुई राजधानी की हवा, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI 400 के पार; जानें कहां कितनी 'जहरीली' है हवा
Delhi NCR Pollution: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों का AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जाकर बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच चुका है। यह अब अपनी गंभीरता की ओर भी बढ़ रहा है।
- भारत
- 2 min read

Delhi NCR Pollution: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों ग्रेप - 2 लागू किया गया था। लेकिन इससे कोई खास प्रभाव राजधानी के प्रदूषण पर नहीं पड़ रहा है। Central Pollution Control Board (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में यहां की हवा बहुत ही खराब स्थिति में जा चुकी है। ऐसा लग रहा है कि यह अब धीरे-धीरे जानलेवा साबित होती दिख रही है।
जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों का AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जाकर बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच चुका है। यह अब अपनी गंभीरता की ओर भी बढ़ रहा है। आइए यहां दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों का ताजा AQI जानते हैं, इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, नोएडा सेक्टर 62 समेत अन्य क्षेत्र हैं।
Delhi-NCR AQI Report - 8 नवंबर रात 11 बजे तक (औसत AQI)
यहां हम आपको Central Pollution Control Board (CPCB) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, Delhi-NCR AQI Report बता रहे हैं...
- आनंद विहार: 415
- अशोक विहार: 422
- IGI एयरपोर्ट (T3): 338
- दिल्ली आईटीओ: 422
- वजीरपुर: 432
- बुराड़ी क्रासिंग: 433
- चांदनी चौक: 404
- आरके पुरम: 400
- जहांगीपुरी: 428
- नोएडा सेक्टर 125: 378
- नोएडा सेक्टर 62: 409
- ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम: 308
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की श्रेणी और उसका मतलब
- 0-50: अच्छा
- 51-100: संतोषजनक
- 101-200: मध्यम
- 201-300: खराब
- 301-400: बहुत खराब
- 401-500: गंभीर
GRAP 2 की कुछ प्रमुख पाबंदियां
बीते दिनों बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-1 एक बाद ग्रेप-2 लागू कर दिया गया था। दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के द्वारा GRAP 2 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान - 2)लागू कर दिया गया था। इसके तहत कुछ पाबंदियां लगी थी, जिनमें ये प्रमुख हैं -
Advertisement
- प्राइवेट वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस में बढ़ोतरी
- खुले में कचरा जलाने पर सख्त पाबंदी
- निर्माण और ध्वस्तीकरण के कामों की सख्त निगरानी
- धूल फैलाने वाले कार्यों पर रोक
- डीजल जनरेटर पर रोक लग सकती है
- सीएनजी, ईवी गाड़ियों और बसों तथा मेट्रो सेवाओं को बढ़ाया जाएगा।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 8 November 2025 at 23:49 IST