अपडेटेड 11 April 2025 at 17:40 IST
Delhi Mayor Election: दिल्ली में फिर होगा बीजेपी और AAP का आमना-सामना, 25 अप्रैल की तारीख तय; जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
दिल्ली में 25 अप्रैल को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर होगी। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Mayor Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लगभग दो महीने बाद भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी फिर एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मुकाबले में उतरने वाली हैं। इस बार दिल्ली नगर निगम की बारी है, जहां मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। फिलहाल दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की गई है।
दिल्ली में 25 अप्रैल को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर होगी। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है। 21 अप्रैल तक नामांकन होंगे। बीजेपी 27 साल के बाद फिलहाल दिल्ली की सत्ता में है, जबकि आम आदमी पार्टी पहली बार विपक्ष की भूमिका विधानसभा में निभा रही है। दिलचस्प ये है कि बीजेपी अगर दिल्ली मेयर का चुनाव जीतती है तो इससे केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन सरकार हो जाएगी।
दिल्ली मेयर चुनाव में कौन मारेगा बाजी?
दिल्ली मेयर चुनाव का गुणा-गणित पूरा समझा देते हैं। दिल्ली चुनाव में बीजेपी के 8 पार्षद अब विधायक चुने गए हैं ऐसे में नगर निगम में 120 की पार्षदों की संख्या घटकर 112 है, लेकिन 8 पार्षदों के विधायक बनने से महापौर चुनाव में बीजेपी के वोट बढ़े हैं।
इसको ऐसे समझिए कि बीजेपी के 120 में से 8 पार्षद विधायक बने तो 112 पार्षद बाकी रह गए। यहां 13 बीजेपी विधायक और 7 सांसदों को मिलाकर संख्या 132 पहुंच जाती है। आम आदमी पार्टी का गणित ये है कि 122 में से 3 पार्षद विधायक बन गए। ऐसे में बचे 118 पार्षदों के साथ 3 राज्यसभा सांसद और एक विधायक को जोड़कर उसका संख्याबल 122 बैठता है, जो बीजेपी से 10 वोट कम है। हालांकि यहां मान लिया जाए कि यदि कांग्रेस के 8 पार्षद आम आदमी पार्टी को समर्थन करते हैं, तब भी 130 ही होंगे। ऐसे में महापौर की कुर्सी बीजेपी को मिलना तय है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 17:40 IST