अपडेटेड 4 January 2025 at 11:16 IST

Delhi: घने कोहरे के कारण 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित, पढ़ें जानकारी

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

Follow : Google News Icon  
delhi airport
Delhi: घने कोहरे के कारण 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित, पढ़ें जानकारी | Image: ANI

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा। प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानें अपने निर्धारत समय से देरी से चल रही हैं वहीं देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि…

एक अधिकारी ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण शुक्रवार रात 12.15 बजे से डेढ़ बजे के बीच 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह छह बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।’’

कैट तृतीय सुविधा कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान के परिचालन की अनुमति देती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन का जिम्मा ‘डीआईएएल’ का है। विमानन कंपनी 'इंडिगो' ने शुक्रवार रात एक बजकर पांच मिनट पर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 6ईटी यात्रा परामर्श: कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं।’’

Advertisement

वहीं एयर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।

ये भी पढ़ें - कुछ लोगों के बालों, नाखूनों की वृद्धि तेज से क्यों होती है?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 11:16 IST