Published 20:00 IST, October 8th 2024
दिल्ली के केशवपुरम में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 14 वर्षीय एक किशोरी का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में 14 वर्षीय एक किशोरी का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी ने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, उन्हें मंगलवार को सूचना मिली कि चंदन नगर इलाके में एक किशोरी ने चौथी मंजिल पर स्थित मकान में फांसी लगा ली है। किशोरी अपने भाई और भाभी के साथ किराए के मकान में रह रही थी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,"एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और जांच की गई। घटनास्थल से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ।"
पुलिस ने घटना के पीछे किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू की है।
सूत्रों ने बताया कि किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले अपने जीजा को भी फोन किया था। उसकी बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई और भाभी ने उसे प्रताड़ित किया। पुलिस ने कहा है कि वह सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
Updated 20:00 IST, October 8th 2024