अपडेटेड 7 February 2024 at 17:34 IST
दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने दिल्ली CM के खिलाफ जारी किया समन
Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED के 5 समन के बावजूद सीएम केजरीवाल के पेश नहीं हुए हैं।
- भारत
- 2 min read

Delhi Liquor Scam : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन जारी किया है। दिल्ली सीएम को अब 17 फरवरी को अदालत में पेश होना होगा। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED के 5 समन के बावजूद सीएम केजरीवाल के पेश नहीं हुए हैं। इसके खिलाफ ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। ED द्वारा दाखिल याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट के ACMM दिव्या मल्होत्रा ने फैसला सुनाया है।
ईडी की इसी शिकायत पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है। कोर्ट में ED ने दिल्ली सीएम के खिलाफ अपने दलील रखते हुए कई आरोप लगाए ED ने कहा-
- अरविंद केजरीवाल जानबूझकर समन पर नहीं आए।
- इतने ऊंचे पद पर बैठे लोग अगर समन पर नहीं जाएंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे, तो इससे गलत मैसेज जाता है।
- ED ने इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और विजय नायर जैसे लोग हैं। ED को अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए, प्रक्रिया
- अपराध का पता लगाने के लिए और अन्य लोगों की भूमिका पता लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल को समन देना जरूरी था।
- शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र बनाया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय कार्यकारणी कमेटी के सदस्य भी हैं। दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 बेहद ही गुप्त तरीके से और मुख्य लाभार्थियों की मिलीभगत से की गई थी। जिन्हें अवैध आर्थिक लाभों के बदले में लाभ उपहार दिए जाने थे।
बता दें, अदालत ने समन का पालन न करने को लेकर ED की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किया है। ED ने आबकारी नीति से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए कई बार समन भेजे हैं, लेकिन दिल्ली सीएम पेश नहीं हो रहे। ED ने केजरीवाल के खिलाफ समन का पालन न करने पर तीन फरवरी को एक नया शिकायती मामला दर्ज कराया था। केजरीवाल ने इससे पहले में ED के समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है।
ये भी पढ़ें: 'पांडवों ने 5 गांव मांगे थे, हिंदुओं ने तीन मंदिर और...' काशी, मथुरा पर सीएम योगी का बड़ा बयान
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 16:12 IST