अपडेटेड 9 August 2024 at 09:38 IST
कोचिंग सेंटर हादसा: कांग्रेस ने LG से जांच में तेजी लाने की मांग की
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के अभ्यर्थियों की मौत के मामले की सीबीआई जांच में तेजी लाने की मांग की।
- भारत
- 1 min read

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात की और ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मौत के मामले की सीबीआई जांच में तेजी लाने की मांग की। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
उन्होंने भलस्वा और अन्य डेयरी पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार पर भी चर्चा की और उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली नगर निगम की कथित अनदेखी के कारण हुई मां और बच्चे की मौत की जांच में तेजी लाने की भी मांग की।
Advertisement
उन्होंने बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने सक्सेना को बताया कि डेयरी को स्थानांतरित करने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में भलस्वा और अन्य डेयरी मालिकों को ध्वस्तीकरण की आशंका है। यादव ने कहा कि सक्सेना ने मामले पर विचार करने का वादा किया है, क्योंकि डेयरी मालिक मवेशियों को किसी अन्य स्थान पर ले जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन डेयरी स्थल पर ध्वस्तीकरण होने की स्थिति में वे एक वैकल्पिक स्थान चाहते हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 August 2024 at 09:38 IST