अपडेटेड 9 March 2025 at 11:34 IST

महिला समृद्धि योजना को कैसे धरातल पर उतारेगी रेखा सरकार?ये महिलाएं योजना के दायरे से बाहर, नहीं ले पाएंगी 2500 रुपये का फायदा

रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार 2500-2500 रुपये महीने देने वाली है। महिला समृद्धि योजना का फायदा किसे मिलेगा और किसे नहीं, चलिए बताते हैं...

Follow : Google News Icon  
Mahila Samman Scheme
Mahila Samman Scheme | Image: PTI/file

Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिलाओं को समृद्ध बनाने के मकसद से रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार 2500-2500 रुपये महीने देने वाली है। महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने दो हजार पांच सौ की आर्थिक सहायत मिलेगी। इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि इस योजना का फायदा किसे मिलेगा और किसे नहीं? तो चलिए बताते हैं कि इस योजना का लाभ कौन सी महिलाएं उठा पाएंगी।

दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई स्कीम 'महिला समृद्धि योजना' का बीते दिन यानि 8 मार्च से शुरू करने का ऐलान किया। सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जो इस योजना के नियम और शर्तें तय करेगी। इस कमेटी में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और आशीष सूद शामिल हैं। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेब पोर्टल शुरू किया जाएगा। बता दें कि ये योजना विशेषतौर पर गरीब महिलाओं के लिए हैं। शुरुआत में सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

महिला समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए ये शर्तें तय

  • महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा योजना का लाभ
  • कोई दूसरी सरकारी योजना का लाभ न ले रही हो
  • दिल्ली में कम से कम पांच साल का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी
  • आधार कार्ड और दिल्ली में आधार से लिंक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य
  • परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा न हो

महिला समृद्ध योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति, आजीविका और जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा। दिल्ली में चुनाव के दौरान बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। अब सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने इस वादे को पूरा करने का फैसला किया है। फिलहाल, सरकार ने योजना के नियम और शर्तों को आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

किन महिलाओं को नहीं मिलेगा फायदा?

ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए नहीं दिए जाएंगे। ये केवल उन महिलाओं को ही मिलेंगे, जो गरीब परिवार से आती हैं। ताकि उनका महीने का गुजारा हो सके और उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत किया जा सके।

Advertisement
  • सरकारी नौकरी वाली महिला या परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  • पेंशन भोगी महिलाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
  • टैक्स पेयर्स महिलाएं या परिवार में कोई टैक्स देता हो, वह भी इस योजना के दायरे से बाहर रहेंगी।

महिलाओं के अकाउंट में कब आएंगे पैसे?

बीजेपी नेता आरपी सिंह के मुताबिक, एक समिति बनाई गई है और इसे (महिला समृद्धि योजना) कैसे लागू किया जाए, इस पर काम करना शुरू कर दिया है और बजट भी आवंटित कर दिया है। दिल्ली में एक से डेढ़ महीने के भीतर लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।

बता दें कि इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। राजधानी में लगभग 72 लाख महिला मतदाता हैं। अनुमान है कि करीब 15 से 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने छीन लिया भगवंत मान के हाथ से काम? पंजाब में मुख्यमंत्री नहीं, पार्टी संयोजक की वाहवाही कर रही है

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 10:11 IST