sb.scorecardresearch

Published 22:13 IST, October 14th 2024

दिल्ली सरकार छठ पूजा के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ तैयार करेगी, CM आतिशी का ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार पूरे शहर में पूर्वांचल (बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश) के लोगों के छठ त्यौहार के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ निर्मित कराएगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Chhath Puja celebrations in Delhi, Noida and Ghaziabad
Chhath Puja 2024 | Image: PTI

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार पूरे शहर में पूर्वांचल (बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश) के लोगों के छठ त्यौहार के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ निर्मित कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली छठ पूजा की सुविधा के लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में घाटों का निर्माण किया जाएगा।

दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय करने और उनके सुझावों को शामिल करके प्रकाश की व्यवस्था, साफ पानी, शौचालय, तंबू, घाटों पर सुरक्षा सहित त्योहार की अन्य तैयारियों को करने का निर्देश दिया।

छठ घाट पर मिलेगी ये सुविधा

उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि त्योहार बिना किसी असुविधा के मनाया जाए। बयान में कहा गया है कि घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी।

आतिशी ने अधिकारियों को घाटों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को त्योहार की व्यवस्था के लिए सुझाव एकत्र करने के लिए अपने क्षेत्रों की स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। छठ पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें: Bahraich: महाराजगंज में 80 फीसदी मुस्लिम आबादी,लोग बोले- हर घर में असलहा

Updated 22:13 IST, October 14th 2024