अपडेटेड 18 March 2024 at 14:54 IST
ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली जल बोर्ड मामले में समन को बताया गैरकानूनी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से मना किया है। ED ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत समन जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Jal Board Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत समन जारी किया है। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से मना किया है। बता दें ED दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था
गौरतलब है कि ED ने रविवार को सीएम केजरीवाल को दो समन भेजे थे। इसमें दिल्ली जल बोर्ड मामले में पूछताछ के लिए 18 मार्च जबकि दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए 21 मार्च को बुलाया। इससे पहले केजरीवाल को 21 नवंबर 2023, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को समन जारी किया चुका है। वहीं ED के समन उल्लंघन मामले में केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिली हुई है।
कथित तौर पर चुनावी फंड के रूप में भेजा धन
Advertisement
ईडी ने दावा किया है कि डीजेबी द्वारा अनुबंध में भ्रष्टाचार के माध्यम से प्राप्त धन को कथित तौर पर दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी आप को चुनावी फंड के रूप में भेजा गया था। फरवरी में ईडी ने इस जांच के तहत केजरीवाल के निजी सहायक, आप के एक राज्यसभा सदस्य, एक पूर्व डीजेबी सदस्य, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य के आवासों पर छापेमारी की थी।
Advertisement
ईडी का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित
जानकारों का कहना है कि ईडी का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जिसमें डीजेबी अनुबंध में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी से 38 करोड़ रुपये की राशि लिए जाने की बात कही गई है। आरोप है कि कंपनी तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती है फिर भी इसे अनियमितता कर काम दिया गया।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Umesh Birajdar
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 11:38 IST