अपडेटेड 15 January 2025 at 07:46 IST
दिल्ली के मॉल में बड़ा हादसा: फिल्म देखने के लिए टिकट खरीद रही थीं महिला, तभी एस्केलेटर की रेलिंग से गिरा बच्चा; मौत
मामला दिल्ली के तिलक नगर स्थित पैसिफिक मॉल का है। बच्चे की मां फिल्म की टिकट खरीदने में व्यस्त थी। तब मासूम एस्केलेटर से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: दिल्ली के एक बड़े मॉल में मंगलवार (14 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। मॉल में एस्केलेटर की रेलिंग से गिरकर एक 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपनी मां के साथ मॉल में फिल्म देखने के लिए आया था। इसी दौरान बड़ा हादसा हुआ।
मामला दिल्ली के तिलक नगर स्थित पैसिफिक मॉल का है। बच्चे की मां फिल्म की टिकट खरीदने में व्यस्त थी। तब मासूम एस्केलेटर से गिर गया।
एस्केलेटर से फिसलने से 3 साल के बच्चे की मौत
हादसा मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे का बताया जा रहा है। बच्चा अपनी मां के साथ पैसिफिक मॉल में फिल्म देखने के लिए आया था। उनके पास कुछ और लोग भी थे। जब महिला मूवी के लिए टिकट खरीदने लगी, तब बच्चा एस्केलेटर के पास जाकर उससे फिसलने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और वो एस्केलेटर से नीचे आकर गिर गया।
मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि कुछ महिलाएं और बच्चे एक साथ उत्तम नगर से पैसिफिक मॉल में मंगलवार को फिल्म देखने के लिए आए थे। जब महिलाएं टिकट खरीदने में व्यस्त थीं। तब बच्चा एस्केलेटर के पास चला गया। मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलिंग के सहारे बच्चे ने फिसलने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में घायल बच्चे को फौरन ही DDU अस्पताल लेकर जाया गया है। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि उन्हें मंगलवार को शाम करीब 7 बजे के आसापास सूचना मिली थी कि DDU अस्पताल में एक बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक बच्चे की पहचान विशाल के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मॉल में लगे CCTV फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 January 2025 at 07:46 IST