sb.scorecardresearch

Published 14:56 IST, September 26th 2024

फिर बढ़ेंगी केजरीवाल की मुश्किलें? महाठग सुकेश चंद्रशेकर की शिकायत पर CBI ने जेल जाकर दर्ज किया बयान

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसने सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और पूर्व DG तिहाड़ संदीप गोयल को घूस के तौर पर लाखों रुपए दिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Sukesh Chandrashekhar & Arvind Kejriwal
Sukesh Chandrashekhar & Arvind Kejriwal | Image: ANI, PTI

जतिन शर्मा

Delhi News: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र जैन और तिहाड़ पूर्व DG के खिलाफ की गई शिकायत मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बयान दर्ज हुआ है। CBI ने जेल में जाकर महाठग सुकेश चंद्रशेखर के बयान दर्ज किए।

कोर्ट से CBI ने जेल जाकर सुकेश का बयान दर्ज करने की मांगी थी इजाजत। तीस हजारी कोर्ट ने इसकी इजाजत दी गई, जिसके बाद जांच एजेंसी जेल में गई और महाठग का बयान दर्ज किया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जल्द फिर से जेल जाकर सुकेश के बयान दर्ज करेगी।

सुकेश चंद्रशेखर का दावा

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसने सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल और पूर्व DG तिहाड़ संदीप गोयल को घूस के तौर पर लाखों रुपए दिए। शिकायत महाठग सुकेश ने जेल से बैठकर दिल्ली के एलजी और गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर की थी। शिकायत पर LG और गृह मंत्रालय ने सुकेश की शिकायत पर जांच करने की इजाजत दी थी।

सुकेश ने अपनी एक चिट्ठी में दावा किया था कि AAP नेता सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए। उसने कहा कि सत्येंद्र जैन ने लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया। इसके बाद  से तीन महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि वसूली गई।

केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन?

गौरतलब है कि AAP संयोजक दिल्ली के शराब घोटाले मामले में भी आरोपी हैं। वह कुछ दिन पहले ही कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद अब केजरीवाल की मुश्किलें दूसरे मामले को लेकर बढ़ती दिख रही हैं। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में AAP नेता सत्येंद्र जैन अब भी जेल में ही हैं। 

यह भी पढ़ें: संजय राउत को मिली सजा; मानहानि केस में मुंबई की अदालत ने ठहराया दोषी, 25 हजार का जुर्माना भी

Updated 14:56 IST, September 26th 2024