अपडेटेड 25 May 2025 at 07:08 IST
Delhi-NCR Rain: कारें डूबी, घुटनों तक भरा पानी... दिल्ली-NCR में देर रात हुई बारिश से बुरा हाल, फ्लाइट्स और ट्रैफिक भी प्रभावित
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट जारी किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज हवाओं, गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।
- भारत
- 3 min read

Delhi-NCR Rain: देश की राजधानी दिल्ली में फिर मौसम ने यू-टर्न लिया है। दिन में तेज धूप के बाद अचानक रात के समय मौसम बदल और दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश हुई। इससे गर्मी से बेहाल लोगों को राहत तो जरूर मिली, लेकिन इसके साथ ही कई इलाकों में काफी पानी भर गया।
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट जारी किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज हवाओं, गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।
कई जगहों पर घुटनों तक भरा पानी
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में देर रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच में बारिश शुरू हुई थी। इस दौरान तेज रफ्तार में हवाएं भी चली। कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया। कई-कई जगहों पर तो पानी घुटनों तक पहुंच गया। दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश की कुछ वीडियोज सामने आ रही हैं, जिसमें सड़कों से लेकर गाड़ियां पानी में डूबी नजर आ रही हैं।
मिंटो रोड पर डूबी कार
दिल्ली के मिंटो रोड से एक वीडियो सामने आया है, जहां तेज बारिश के बाद हाल ये हुआ कि पूरी कार ही पानी में डूब गई।
Advertisement
इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला। मोती बाग, हुमायूं रोड, शास्त्री भवन समेत कई इलाकों में भी पानी भरा नजर आया।
नोएडा में भी हुई जोरदार बारिश
दिल्ली के अलावा नोएडा में भी देर रात जबरदस्त बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी ही पानी नजर आया। वहीं, हरियाणा के झज्जर में भी जोरदार बारिश हुई।
Advertisement
हालांकि रात में बारिश होने की वजह से ट्रैफिक जाम की ज्यादा समस्या तो पैदा नहीं हुई। हालांकि सुबह कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण वाहनों रेंगते हुए दिखे।
इंडिगो ने जारी किया बयान
वहीं, भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार (25 मई) को उड़ानों का परिचालन बाधित रहा। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ है। हालांकि मौसम ठीक होने के बाद एयरलाइन ने सुबह 5.54 बजे एक दूसरे पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के बाद अब उड़ानों का परिचालन सामान्य हो गया है।
जान लें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। IMD ने अपने अलर्ट में कहा था कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक तूफान आ रहा है। ऐसे में शहर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी या धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही लगातार बिजली चमकने और तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा या उससे अधिक की गति) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने निवासियों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया। IMD ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 07:08 IST