अपडेटेड 27 July 2024 at 14:18 IST

BREAKING: तिहाड़ से बड़ी खबर, 125 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 200 में सिफलिस की बीमारी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में 125 कैदी के एचआईवी पॉजिटिव और 200 कैदियों में सिफलिस की बीमारी पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

Follow : Google News Icon  
BREAKING: तिहाड़ से बड़ी खबर, 125 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 200 में सिफलिस की बीमारी
तिहाड़ से बड़ी खबर | Image: तिहाड़ से बड़ी खबर

Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इसे लेकर जेल प्रशासन और अन्य कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है।

दरअसल, तिहाड़, रोहिणी, मंडोली ये तीन जेल दिल्ली की तिहाड़ जेल में आती है। इसमें एचआईवी पॉजिटिव कैदी नए नहीं है, बल्कि पहले से ही ये एड्स से ग्रसित हैं। वहीं 200 कैदियों में सिफलिस की बीमारी पाई गई है। जेल में तकरीबन 14000 कैदी है। साढ़े 10 हजार कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई है।

125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव

मालूम हो कि तिहाड़ जेल में समय-समय पर कैदियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जाती है। इसी कड़ी में हाल ही में तिहाड़ जेल के नए डीजी सतीश गोलचा के चार्ज लेने के बाद मई और जून में साढ़े दस हजार कैदियों का मेडिकल चेकअप कराया गया। इन साढ़े 10 हजार कैदियों के एचआईवी टेस्ट किए गए, जिनमें से 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव आए, यानी कि 125 कैदियों को एड्स पाया गया।

200 कैदियों में सिफलिस बीमारी 

बहरहाल, इन कैदियों को हाल ही में एड्स नहीं हुआ है। जानकारी है कि जब ये सभी कैदी बाहर से जेल आए, तभी ये एचआईवी पॉजिटिव थे। जेल में आने से पहले कैदियों का मेडिकल चेकअप कराया जाता है। इसी चैकअप के दौरान ये सभी पहले ही एड्स का शिकार हो रखे थे। ऐसे में अब जब दोबारा मल्टीपल कैदियों का चैकअप हुआ, तब सिर्फ यही 125 कैदी एड्स के शिकार पाए गए। इसके अलावा साढ़े दस हजार कैदियों में से 200 कैदियों को सिफलिस बीमारी पाई गई। खैर, राहत की बात ये है कि टीबी का कोई केस पॉजिटिव नही आया है।

Advertisement

महिला कैदियों का हुआ सर्वाइकल कैंसर का टेस्ट

बता दें कि तिहाड़ जेल के प्रोटेक्टिव सर्वे विभाग ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल के साथ मिलकर महिला कैदियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का टेस्ट कराया। मालूम हो कि महिलाओं में अक्सर सर्वाइकल कैंसर के चांस होते हैं। ऐसे में यह टेस्ट एहतियात के तौर पर कराया गया, ताकि किसी को सर्वाइकल कैंसर टेस्ट पॉजिटिव निकले, तो उन्हें शुरुआत में ही अच्छा ट्रीटमेंट दिया जा सके। ऐसा नही है इस टेस्ट के पॉजिटिव आते ही कैंसर डिटेक्ट हो जाता है। लेकिन ये जरूर पता लग जाता है कि सर्वाइकल कैसंर के चांस हो सकते है। ऐसे में कैंसर डिटेक्ट होते ही समय पर सफल इलाज में मदद मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 14:18 IST