अपडेटेड 19 November 2024 at 19:36 IST
BREAKING: प्रदूषण से बिगड़े हालात, गुरुग्राम में इन दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी
दिल्ली सटे गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों में अब घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं।
- भारत
- 2 min read

BREAKING: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण का असर अब कामगारों पर भी दिखने लगा है। दिल्ली सटे गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों में अब घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं। गुरुग्राम प्रशासन की ओर से वर्क फ्रॉम होम की हिदायत दी गई है।
गुरुग्राम जिला प्रसाशन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला गुरुग्राम के सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को 20-11-2024 से अगले आदेश तक घर से काम करने के लिए निर्देशित करें और ऐसा करके, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने में सहयोग करें।
ऑनलाइन मोड पर होंगी 12वीं तक की कक्षाएं
इससे पहले कल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में शुरू करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 12वीं तक की सभी क्लास की पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन मोड़ में होंगी। अदालत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल बंद करने और वर्किंग आवर्स में भी तुरंत समुचित बदलाव करें, ताकि आम जनता को राहत मिले। ये सारे कदम AQI स्तर 450 से नीचे आने पर भी लागू रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट वायु प्रदूषण के मसले पर गंभीर है। सोमवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने दिल्ली सरकार को भी खूब फटकार लगाई।
Advertisement
अदालत ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ट्रकों का राजधानी में प्रवेश कौन रोकेगा और कैसे पता चलेगा कि ट्रक आवश्यक सामान ले जा रहा है। इस पर वकील ने कहा कि इसकी जांच ट्रैफिक पुलिस करती है और उसके पास जरूरी वस्तुओं की लिस्ट होती है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसकी निगरानी कौन कर रहा है। क्या कोई साइट पर जाकर जांच कर रहा है। वकील गोपाल शंकरनारायणन ने कोर्ट को बताया कि अभी भी सुप्रीम कोर्ट के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है। पत्थर तोड़े जा रहे हैं, और हवा में धूल उड़ रही है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 November 2024 at 19:20 IST