अपडेटेड 28 July 2024 at 10:37 IST
Students Name: IAS कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वालों स्टूडेंट्स के नाम आए सामने आए हैं। श्रिया, नवीन और तानिया की इस हादसे में मौत हो गई है। पाल-पोसकर मां-बाप अपने बच्चों को दिल्ली भेजते हैं ताकि वो जीवन में बेहतर कुछ कर सके। लेकिन तीन परिवारों के सपने अब सपने ही रह गए हैं, उन्होंने अपने होनहार बच्चों को खो दिया है।
मां-बाप अपने बच्चों को पाल-पोसकर राजधानी दिल्ली भेजते हैं ताकि वो जीवन में बेहतर कुछ कर सके, लेकिन तीन परिवारों के सपने अब सपने ही रह गए हैं, उन्होंने अपने होनहार बच्चों को खो दिया, जो शायद भविष्य में बहुत कुछ कर सकते थे। देशभर से लोग दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर दुख जता रहे हैं। वहीं कुछ चश्मदीदों ने बड़े सवाल भी खड़े कर दिए हैं और ये तक कह दिया है कि सभी बच्चों की जान बच सकती थी, लेकिन चार घंटे तक कोई नहीं आया।
दिल्ली में हुई बारिश के बाद पानी भरने से एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के राजेंद्र नगर में एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, फिलहाल फोरेंसिक टीमें जांच के लिए दिल्ली के कोचिंग सेंटर पर पहुंची हुई है।
हादसे के दौरान वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि वक्त रहते अगर बच्चों को बचाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया कि, ‘बेसमेंट से पानी निकलने 4 घंटे तक कोई नहीं आया, एक हफ्ते में ये दूसरी घटना हैं, बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलाना अलाउड नहीं है फिर भी यहां लाइब्रेरी चर रही थी।’
यह भी पढ़ें : Delhi Breaking: फोरेंसिक टीमें जांच के लिए पहुंची, IAS कोचिंग सेंटर हादसे में 3 स्टूडेंट्स की मौत
ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, 'हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं... फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए... हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।'
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 07:56 IST