अपडेटेड 1 May 2024 at 12:08 IST
'Delhi-Noida स्कूलों में बम की खबर अफवाह... घबराने की जरूरत नहीं', गृह मंत्रालय का बड़ा बयान
Delhi News: स्कूलों में बम की धमकी पर गृह मंत्रालय का बड़ा बयान आया है। MHA ने कहा कि घबराने की बात नहीं है, क्योंकि दिल्ली-नोएडा में बम की खबर अफवाह है।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली और नोएडा में 50 से अधिक स्कूलों में बम होने की धमकी से पूरे देश में हड़कंप मची हुई है। हालांकि, अब इस मामले में राहत की खबर सामने आई है। स्कूलों में बम की धमकी पर गृह मंत्रालय का बड़ा बयान आया है। MHA ने कहा कि घबराने की बात नहीं है, क्योंकि दिल्ली-नोएडा में बम की खबर अफवाह है।
दिल्ली और नोएडा में स्कूलों में बम होने की खबर पर बयान जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा, ‘’दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये अफवाह है। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।
दिल्ली-नोएडा में बम होने की खबर अफवाह
दिल्ली पुलिस ने अपने X हैंडल पर लिखा, ‘’आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।''
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विभिन्न स्कूल अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस अधिकारियों से बम की धमकी के संबंध में कई संकटपूर्ण कॉल प्राप्त हुए थे। "एक जगह से बार-बार कॉल आ रही थीं। अब तक हम कह सकते हैं कि हमारे फायर कंट्रोल रूम को लगभग 60 स्कूलों से बम की धमकी वाली कॉलें प्राप्त हुईं। हमारी फायर टेंडर कुछ स्कूलों से वापस लौट आईं क्योंकि उन्हें पहले ही खाली करा लिया गया था और जांच की गई थी। संख्या बढ़ सकती है
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 11:44 IST