sb.scorecardresearch

Published 20:20 IST, October 18th 2024

चुनावों से पहले ही दिल्ली वालों के लिए BJP का बड़ा ऐलान, मनोज तिवारी बोले-300 यूनिट फ्री बिजली देंगे

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय में चुनौती सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, पूरी दिल्ली के लिए है। आज दिल्ली के लोगों की सांसें प्रदूषण के कारण थम रही है

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Manoj Tiwari
Manoj Tiwari | Image: REPUBLIC

राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन: रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा ऐलान किया है। मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार का दिल्ली चुनाव में बीजेपी का घोषणापत्र आप जरूर पढ़िये। आज देश का खजाना इतना मजबूत है कि हम 300 यूनिट बिजली हर व्यक्ति की फ्री करने जा रहे हैं इससे खजाने पर चोट नहीं आएगी, इसमें हम सोलर पावर का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने 500 स्कूलों को बनाने का वादा किया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मैं आज वादा करता हूं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही 250 नए स्कूल बना कर दिल्लीवालों को देंगे।

मौजूदा समय पूरी दिल्ली के लिए चुनौती- मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय में चुनौती सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, पूरी दिल्ली के लिए है। आज दिल्ली के लोगों की सांसें प्रदूषण के कारण थम रही है। दिल्ली के लोगों का जीवन गंदा पानी पीने के कारण 10 से 12 साल कम हो रहा है। दिल्ली में बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है, 11 साल से राशन कार्ड नहीं बना है।

दिल्ली के गरीबों का नुकसान अरविंद केजरीवाल ने किया- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि चुनौती दिल्ली के लिए है, दिल्ली के गरीबों का नुकसान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने किया है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रामलीला में ये कहते सुनी गई कि असत्य की जीत होगी, बोलीं अन्याय की जीत होगी। ऐसे अर्बन नक्सली हैं, छुपे हुए  रूप में दिल्ली का नुकसान कर रहे हैं। आज दिल्ली रो रही है । दिल्ली की गलियों में एलजी महोदय को लेकर हम सड़क दिखाते हैं। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के कारण हमारी दिल्ली सही मायने में कम से कम 15 साल पीछे चली गई। 

इसे भी पढ़ें: 'BJP की सरकार बनते ही 250 स्कूल बनाकर दिल्ली को देंगे', चुनावों से पहले ही मनोज तिवारी का बड़ा ऐलान
 

Updated 20:20 IST, October 18th 2024