अपडेटेड 10 April 2025 at 10:02 IST

Ayushman Yojana: अब दिल्ली में भी इलाज मुफ्त, आयुष्मान भारत योजना लागू; जानिए कैसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का मेडिकल कवर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली के जरूरतमंद नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।

Follow : Google News Icon  
Ayushman Yojana
आयुष्मान भारत योजना लागू | Image: x

Delhi ayushman bharat yojana: देश की राजधानी दिल्ली अब आधिकारिक रूप से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का हिस्सा बन गई है। यह देश का 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश है जहां यह योजना लागू की गई है। इससे पहले तक दिल्ली और पश्चिम बंगाल 2 ऐसे क्षेत्र थे जहां यह योजना लागू नहीं थी। अब सिर्फ पश्चिम बंगाल को छोड़कर यह योजना पूरे भारत में सक्रिय हो गई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली के जरूरतमंद नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। जिसमें केंद्र की ओर से 5 लाख रुपए और राज्य की ओर से ₹5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री मिलेगा।

किसे मिलेगा लाभ? 

आयुष्मान कार्ड के लिए 2 श्रेणियां बनाई गई हैं, शहरी और ग्रामीण लाभार्थी। शहरी इलाकों में लाभ पाने वाले प्रमुख वर्ग जैसे- कूड़ा बीनने वाले, भिखारी, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, दिहाड़ी मजदूर, सफाई कर्मी के अलावा सुरक्षा कर्मी आदि को इसका लाभ मिलेगा।

क्या और किन जगहों पर मिलेगा योजना का फायदा?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बताती हैं कि दिल्ली के लाखों परिवारों को केंद्र सरकार से 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। लेकिन इसके अलावा दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप देगी। मतलब की दिल्लीवासियों को सालाना प्रति परिवार 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलने वाला है।

Advertisement

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक, इस पहल से दिल्ली के लोगों को जोड़ने के लिए एक अभियान लाया जाएगा। दिल्ली में लागू होने के बाद ये योजना 1961 मेडिकल प्रोसिड्योर को कवर करेगी, जिसमें दवाएं,मेडिकल इक्विपमेंट, टेस्टिंग, परामर्श फीस, अस्पताल में भर्ती होने की फीस, आईसीयू ट्रीटमेंट और सर्जरी शामिल हैं। इसके अलावा 46 निजी अस्पताल, 34 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 11 केंद्र सरकार के अस्पताल पहले ही इस योजना के तहत सूचीबद्ध हो चुके हैं।

Delhi Ayushman Bharat Yojana

कहां करें आवेदन और किसे मिलेगा फायदा?

आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। आयुष्मान भारत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में नाम, पते, मोबाइल नंबर के साथ परिवार के सदस्यों की जानकारी देनी होती है। आयुष्मान कार्ड के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रताओं में अंतर रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन परिवार, किसी परिवार में 16 से 59 की आयु का कोई वयस्क सदस्य न होना, एससी-एसटी परिवारों में विकलांग सदस्य के बीच कोई वयस्क सदस्य न होना, ऐसे लोग इस योजना के पात्र हैं। शहरी क्षेत्रों में मजदूर, सफाईकर्मी, घरेलू श्रमिक और फुटपाथ विक्रेता ये योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: एक्शन में सुरक्षाबल, 2 जगहों पर मुठभेड़ जारी; आतंकी घिरे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 10:02 IST