अपडेटेड 22 February 2025 at 09:20 IST
दिल्ली के करावल नगर में छात्रों पर हमला, मामला दर्ज
Delhi: दिल्ली के करावल नगर में छात्रों पर हमला करने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
- भारत
- 1 min read

Delhi: दिल्ली के करावल नगर इलाके में राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास कुछ अज्ञात लोगों ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने आए कुछ छात्रों पर कथित तौर पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, करावल नगर थाने में बृहस्पतिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि तुकमीरपुर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 17 वर्षीय एक छात्र ने पुलिस को बताया कि परीक्षा केंद्र के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर और उसके दो सहपाठियों पर तब हमला किया, जब वे परीक्षा देने के बाद घर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सभी घायल छात्रों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें उपचार किये जाने के बाद छुट्टी दे दी गई।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 22 February 2025 at 09:20 IST