अपडेटेड 10 December 2024 at 16:12 IST

'दिल्ली के ऑटो वालों को 10 लाख का होगा इंश्योरेंस', चुनावों से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये के बीमे का वादा किया है।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejriwal
केजरीवाल की पहली गारंटी | Image: ANI

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा चुनावी वादा किया है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सरकार बनने पर ऑटो चालकों के लिए बीमा देने का वादा किया है। विधानसभा चुनाव के लिए AAP की यह पहली गारंटी है। इसके तहत बीमा के साथ ही ऑटो चालकों को बेटियों की शादी और वर्दी के लिए भी रुपये दिए जाएंगे। 

आम आदमी पार्टी ने ऑटो ड्राइवरों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का वादा किया है। इसके अलावा ऑटो चालकों को बेटियों की शादी के लिये एक लाख रुपये और साल में दो बार वर्दी के लिये ढाई-ढाई हजार रुपये मिलेंगे। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी सरकार उठाएगी।

ऑटो चालकों के लिए 5 गारंटियां

  • हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा 
  • 5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
  • वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये
  • बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च 
  • ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगी

AAP का ऑटो चालकों पर फोकस

आम आदमी पार्टी का फोकस इस बार ऑटो चालकों पर है। इससे पहले जब कैलाश गहलोत दिल्ली के ट्रांसपोर्टेशन मंत्री थे, तब दिल्ली सरकार ने करीब 1.5 लाख सार्वजनिक सेवा गाड़ियों को वाहन ट्रैकिंग शुल्क से बड़ी राहत दी थी। अब चुनाव नजदीक आते ही AAP फिर से ऑटो चालकों पर मेहरबान हो गई है। मंगलवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल न्यू कोंडली में एक ऑटो चाल के घर पहुंचे और खाना भी खाया।

बता दें कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा चालक बड़ा वोट बैंक हैं। दिल्ली में करीब 2.5 लाख सार्वजनिक सेवा वाहन हैं, जिनमें 85,000 ऑटो रिक्शा शामिल हैं। 

Advertisement

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दो सूची

दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। सोमवार को जारी 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में पार्टी ने 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दो अन्य को नई सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है।

मनीष सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी सूची में जिन दो उम्मीदवार की सीट बदली गई है, उनमें वर्तनमान विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला हैं। वह वर्तमान में मंगोलपुरी से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें मादीपुर से मैदान में उतारने का फैसला किया है। आप के टिकट पर इस बार मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक चुनाव लड़ेंगे। मादीपुर से मौजूदा विधायक गिरीश सोनी का टिकट इस बार काट दिया गया है।

Advertisement

फरवरी में होंगे चुनाव

इससे पहले AAP ने 21 नवंबर को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिनमें 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो BJP और कांग्रेस छोड़ पार्टी में आए हैं। दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी, 2025 में चुनाव होने हैं और आप तीसरी बार सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी। 

ये भी पढ़ें: 'नीतीश आंख सेंकने जा रहे...', पुराने तेवर में लालू ने दिया ऐसा बयान, पटना से दिल्ली तक सियासी बवाल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 15:27 IST