अपडेटेड 22 October 2024 at 14:42 IST

ग्रेटर नोएडा में एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने का एक आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her
Gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her | Image: PTI

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई है जो 21 अक्टूबर को देवला गांव में ‘एक्सिस’ बैंक और ‘एचडीएफसी’ बैंक के एटीएम को तोड़कर रुपये चोरी करने के प्रयास की घटना में शामिल था।

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस थाने की टीम आज जब मेट्रो डिपो गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी पुलिस दल ने मोटरसाइकिल पर सवार सुनील को आते देखा और उसे रुकने का इशारा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह रुकने के बजाय वहां से भागा। पुलिस दल ने उसे घेर लिया जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली सुनील के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुनील ने कबूल किया कि उसने एटीएम तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP: महिला ने नाबालिग बेटी के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या, ये है वजह | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 14:42 IST