अपडेटेड 23 November 2025 at 19:07 IST
दिल्ली में 262 करोड़ का मेथामफेटामाइन जब्त, अमित शाह ने थपथपाई दिल्ली पुलिस और NCB की पीठ
Delhi: NCB और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम ने नई दिल्ली में करीब 262 करोड़ रुपये कीमत का 328 kg मेथामफेटामाइन जब्त किया है। इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi: NCB और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम ने नई दिल्ली में बड़ी कारवाई करती हुए करीब 262 करोड़ रुपये की कीमत का 328 kg मेथामफेटामाइन जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करके एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ हुआ है। गिरफ्तार लोगों से इस मामले में पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया
"हमारी सरकार बहुत तेजी से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है। ड्रग्स की जांच के लिए टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच को सख्ती से अपनाते हुए हैं। नई दिल्ली में ₹262 करोड़ कीमत का 328 kg मेथामफेटामाइन ज़ब्त करके और 2 लोगों को गिरफ्तार करके एक बड़ी कामयाबी मिली।'
ड्रग-फ्री इंडिया के विजन-अमित शाह
एक पोस्ट में आगे अमित शाह लिखते हैं कि “यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के विजन को पाने के लिए कई एजेंसियों के बीच आसान तालमेल का एक शानदार उदाहरण था। NCB और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम को बधाई।”
कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन जारी
खबरों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में ड्रग भारी मात्रा में बरामद की गई है। इस मामले में दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं। हाल में ही पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में ड्रग का भंडाफोड़ भी हुआ है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 19:07 IST