अपडेटेड 8 August 2025 at 16:54 IST
Delhi: सूट-सलवार पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची महिला, एंट्री से रोका तो बवाल, कपिल मिश्रा के एक्शन पर मालिक की निकली हेकड़ी; देने लगा डिस्काउंट
दिल्ली में एक कपल को सूट-सलवार पनने पर एंट्री नहीं मिली जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। अब सरकार के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद रेस्टोरेंट के मालिक की हेकड़ी निकलती दिखी।
- भारत
- 3 min read

Delhi Restaurant Denies Entry to Couple: राजधानी दिल्ली से एक बार फिर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सूट सलवार पहनने के चलते रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली। महिला के पति ने भी पैंट-टीशर्ट पहनी थी। रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें ये कहकर घुसने नहीं दिया कि उनका ड्रेस कोड रेस्टोरेंट की पॉलिसी के मुताबिक नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। हालांकि दिल्ली सरकार के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद रेस्टोरेंट के मालिक की हेकड़ी निकलती दिखी।
ये पूरा मामला पीतमनगर स्थित टुबाटा रेस्टोरेंट का है जो कि मेट्रो स्टेशन के परिसर में स्थित है। 3 अगस्त को एक कपल इस रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान कपल भारतीय कपड़ों में थे। जहां पति ने टी-शर्ट और पैंट के साथ जूते कैरी किए थे, तो वही पत्नी ने सलवार-सूट और दुपट्टा पहना था। इस घटना से निराश कपल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
भारतीय कपड़ों में एंट्री नहीं देने पर विवाद
वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे सिर्फ उनके कपड़ों की वजह से उन्हें रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई। जबकि उनके सामने कई ऐसी लड़कियों को बिना आपत्ति के एंट्री दे दी गई जिन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनी थीं। कपल ने यह भी आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया। उन्होंने वीडियो में कहा, 'हमें यह कहकर रोक दिया कि रेस्टोरेंट में इंडियन एथनिक ड्रेस पहनकर जाने की इजाजत नहीं है। हमारे साथ मैनेजर अजय राणा ने भी बहुत दुर्व्यवहार किया। इससे हमें बहुत दुख पहुंचा है।'
दिल्ली सरकार ने वीडियो पर लिया संज्ञान
देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया। साथ ही रेस्टोरेंट के रवैये पर सवाल उठने लगे और लोग इस तरह के ड्रेस कोड की कड़ी आलोचना करने लगे। दिल्ली सरकार ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने गुस्सा जाहिर करते हुए X पर लिखा, 'दिल्ली में यह अस्वीकार्य है। पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है, ये अस्वीकार्य है। CM रेखा गुप्ता ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है।'
Advertisement
अब मिलेगा डिस्काउंट
इसके बाद कपिल मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया जिसमें रेस्टोरेंट के संचालकों ने परिधान आधारित कोई प्रतिबंध नहीं लगाने की बात कही है। कपिल मिश्रा ने लिखा, 'पीतमपुरा के इस रेस्टोरेंट के संचालकों ने स्वीकार कर लिया है कि परिधान आधारित कोई प्रतिबंध अब नहीं लगाएंगे व भारतीय परिधानों में आने वाले नागरिकों का स्वागत करेंगे। रक्षाबंधन पर भारतीय परिधानों में आने वाली बहनों को कुछ डिस्काउंट भी देंगे।'
रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल क्या बोले?
बता दें कि टुबाटा रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल ने वायरल वीडियो पर कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम सभी का स्वागत करते हैं, चाहे वे साड़ी में आएं, सूट में या किसी और चीज में, क्योंकि हमने यह रेस्टोरेंट परिवारों के लिए बनाया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 16:34 IST