Published 22:32 IST, September 3rd 2024
दिल्ली से मेरठ तक अकूत संपत्ति के मालिक हैं अमानतुल्लाह खान, जानिए कहां तक पढ़ें हैं AAP विधायक
अमानतुल्लाह खान के पास मेरठ से लेकर दिल्ली तक करोड़ों की दौलत हैं और आप नेता का बिजनेस एंपायर दिल्ली से लेकर मेरठ तक फैला है।
Amanatullah Khan Property and Education: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार रात आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 4 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत (Custody) में भेज दिया। ईडी ने खान को उनके घर से गिरफ्तार करने के कुछ घंटों बाद विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल की अदालत में पेश किया और उन्हें 10 दिन के लिए हिरासत में देने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि मामले में अन्य आरोपियों और सबूतों के साथ उनका आमना-सामना कराना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि मेरठ के रहने वाले 50 वर्षीय अमानतुल्लाह खान की कितनी संपत्ति है और उन्होंने कितनी पढाई की है।
अमानतुल्लाह खान के पास मेरठ से लेकर दिल्ली तक करोड़ों की दौलत हैं और आप नेता का बिजनेस एंपायर दिल्ली से लेकर मेरठ तक फैला है। आप नेता दिल्ली की आदमी पार्टी के ओखला से विधायक हैं। अमानतुल्लाह खान दिल्ली के पूर्व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ईडी ने आप नेता की गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड की नियुक्तियों में हुई कथित धांधली और अनियमितताओं के चलते और इसकी संपत्तियों को गलत तरीके से लीज पर देने की वजह से की है। ईडी की पूछताछ में आप नेता उनके सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पाए थे।
अमानतुल्लाह के पास दिल्ली से मेरठ तक कितनी प्रॉपर्टी?
अगर हम आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह की प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो myneta.info वेबसाइट के मुताबिक आप नेता के पास दिल्ली से लेकर मेरठ तक करोड़ों की संपत्ति और बिजनेस एंपायर है। वेबसाइट के मुताबिक अमानतुल्लाह खान के पास लगभग 4 करोड़ की संपत्ति है। ये आंकड़ा साल 2020 में हुए दिल्ली के विधानसभा चुनाव में दी गई जानकारी के मुताबिक है। वहीं आप नेता की पत्नी की बात करें तो उनके पास लगभग 400 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 16,40,000 आंकी गई है। इसके अलावा आप नेता के नाम पर मेरठ में एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत 66 लाख रुपये है। वहीं दिल्ली के ओखला में एक प्लाट 2 करोड़ 30 लाख की कीमत का है इसके अलावा मेरठ में एक प्लाट 41 लाख का है। जबकि अमानतुल्लाह जामिया के जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत भी लगभग 36 से 40 लाख के बीच है। एजुकेशन की बात करें तो अमानतुल्लाह खान ने सिर्फ 12वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
सोमवार को ईडी ने पहले तलाशी ली फिर किया गिरफ्तार
इसके पहले ओखला विधानसभा सीट से 50 वर्षीय विधायक को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 20 मिनट पर उनके आवास से हिरासत में लिया गया। सोमवार (2 सितंबर) की सुबह छह बजे के बाद ही आप नेता के आवास पर तलाशी के लिए पहुंची थी। खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच दो एफआईआर के आधार पर की जा रही थी इसमें एक प्राथमिकी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)ने दर्ज की है जबकि दूसरी प्राथमिकी दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है।
Updated 22:32 IST, September 3rd 2024