अपडेटेड 29 December 2024 at 10:47 IST

आप आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर कर रही: भाजपा

Upcoming Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि आप आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर कर रही।

Follow : Google News Icon  
BJP gearing up for Delhi Assembly polls set to be held in 2025
भाजपा | Image: X

Upcoming Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी पर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर करने का आरोप लगाया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदाताओं के आंकड़े साझा किए और दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

उन्होंने दावा किया कि तुगलकाबाद और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों में कई हिंदू मकान मालिकों ने शिकायत की है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत किए गए हैं।

भाजपा नेताओं ने तुगलकाबाद के शिकायतकर्ताओं को भी संवाददाता सम्मेलन में पेश किया।

Advertisement

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की ओर से संवाददाता सम्मेलन में उठाए गए मुद्दों की संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी जांच कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP: एबीवीपी की काशी इकाई ने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण पर प्रस्ताव किया पारित

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 10:47 IST