sb.scorecardresearch

Published 17:13 IST, September 15th 2024

केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए कर लिया फैसला, अगली बार दिल्ली में जनता ने चुना तो मिलेगी जिम्मेदारी!

Delhi News: दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा की तो साथ में मनीष सिसोदिया को लेकर भी उन्होंने ऐलान किया।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal and Manish Sisodia
केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए अभी से फैसला कर लिया। | Image: Facebook

Arvind Kejriwal-Manish Sisodia: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले हैं। उन्होंने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा खींचते हुए इस बात का संकेत भी दे दिया है कि अगली बार अगर राष्ट्रीय राजधानी में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री वही होंगे। सिर्फ अपने लिए ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को लेकर भी दिल्ली चुनावों से पहले एक बड़ा फैसला कर दिया है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा की तो साथ में मनीष सिसोदिया को लेकर भी उन्होंने ऐलान किया। केजरीवाल ने अपने बयान में कहा, 'जो पीड़ा मेरे मन में है वो मनीष सिसोदिया के मन में भी है। इनके लिए भी वही सब कहा गया जो मेरे लिए कहा गया। मनीष सिसोदिया भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कहेगी कि ये ईमानदार हैं।'

तो सिसोदिया फिर नंबर-2 पर रहेंगे?

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के इस बयान के अगर मायने निकाले जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि अगर बार भी अगर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनी तो सिसोदिया की सरकार में पोजिशन नंबर-टू ही रहेगी। मनीष सिसोदिया पहले भी नंबर-2 की पोजिशन पर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के अंदर भी उनकी हैसियत दूसरे नंबर की रही है। फिलहाल केजरीवाल के बयान से समझा जा सकता है कि आने वाले समय में भी सिसोदिया नंबर-2 पर ही रहेंगे।

अगली बार भी खुद CM चेहरा रहेंगे केजरीवाल!

अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा, 'आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार। अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।' इसके ठीक साथ केजरीवाल ने ये भी कहा, 'जनता को लगता है कि केजरीवाल ईमानदार हैं, तो मुझे वोट दें, चुनाव के बाद मैं सीएम बनूंगा।' इसी से स्पष्ट है कि केजरीवाल ही अगली बार आम आदमी पार्टी का चेहरा रहेंगे, भले फिलहाल के लिए अपनी जगह वो किसी और को मुख्यमंत्री बना रहे हैं।

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?

अरविंद केजरीवाल खुद 2 दिन बाद इस्तीफा देने वाले हैं। इस स्थिति में आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए नया मुख्यमंत्री चुनना होगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी अभी लगभग 6 महीने का समय है। केजरीवाल बताते हैं कि अगले 2 से 3 दिन में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा। हालांकि अगर नामों की बात करें तो कई नाम रेस में हैं। सबसे पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता का नाम है, जो पक्की दावेदार बताई जा रही है। उसके अलावा आतिशी और संजय सिंह जैसे नेताओं के नाम हैं, जिन्हें दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है।

यह भी पढे़ं: दिल्ली का चुनाव भी, कोर्ट से मिली आधी अधूरी आजादी का तोड़ भी; केजरीवाल ने ऐलान से साध लिए दो निशाने

Updated 17:46 IST, September 15th 2024