sb.scorecardresearch

Published 12:40 IST, August 29th 2024

दिल्ली में सड़क पर धू-धूकर जली चलती बस, बाल-बाल बचे यात्री; सामने आया VIDEO

दिल्ली में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share

Delhi News: दिल्ली में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। 

दरअसल, दिल्ली के जगतपुरी इलाके में आज सुबह एक चलती डीटीसी बस में आग लग गई। इससे बेखबर ड्राइवर और यात्री बस में सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने बस में लगी आग को देखा। फिर बाइक सवार ने इस घटना की जानकारी बस ड्राइवर को दी। इसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर ने बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके बाद सुबह करीब 9 बजकर 45 पर बस में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी बस जलकर खाक हो गई थी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: बंगाल, बिहार तो कभी यूपी... रेप की घटनाओं पर राजनीति से ऊपर सोचना होगा; मायावती ने की ये खास अपील

Updated 12:58 IST, August 29th 2024