sb.scorecardresearch

Published 21:19 IST, October 19th 2024

Delhi Fire: पीतमपुरा में चार मंजिला घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में शनिवार शाम एक चार मंजिला मकान में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Follow: Google News Icon
  • share
Fire breaks out house in Delhi's Pitampura, dousing operations underway
Fire breaks out house in Delhi's Pitampura | Image: ANI

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में शनिवार शाम एक चार मंजिला मकान में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग ऊपर की दो मंजिल में लगी थी। उन्होंने कहा कि करीब 90 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से घर जल गया है, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने दावा किया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:मालेगांव में अखिलेश यादव के सामने अबू आजमी ने दिया भड़काऊ बयान

Updated 21:19 IST, October 19th 2024