अपडेटेड 21 April 2025 at 10:56 IST
Delhi की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, आसमान में उठा काले धुएं का गुबार; मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां
दिल्ली के केशवपुरम इलाके से आग लगने की घटना सामने आई है। लॉरेंस रोड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में चल रही फैक्ट्री में सोमवार की सुबह आग लग गई।
- भारत
- 2 min read

Delhi: दिल्ली के केशवपुरम इलाके से आग लगने की घटना सामने आई है। लॉरेंस रोड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में चल रही फैक्ट्री में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फायर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना मिली। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग बुझाने वाली 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा धुआं
सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है। फैक्ट्री से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: यूपी के कुशीनगर में शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई; 6 की मौत
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 09:26 IST