अपडेटेड 25 January 2024 at 10:45 IST

26 जनवरी में जा रहे हैं गणतंत्र दिवस परेड देखने तो दिल्‍ली मेट्रो दे रही खास ऑफर, जानें क्या?

DMRC ने 26 जनवरी को लेकर खास व्यवस्था की है (Republic Day Parade)। सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू कराने की घोषणा की है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो | Image: PTI

R Day Offer:  DMRC ने 26 जनवरी की परेड देखने जाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि सभी लाइनों पर मेट्रो शुक्रवार 26 जनवरी को सुबह चार बजे से संचालित होगी ताकि जो लोग गणतंत्र दिवस की परेड देखने कर्तव्य पथ आ रहे हैं उन्हें सहुलियत हो सके।

डीएमआरसी के मुताबिक 6 बजे तक ट्रेन हर 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। इसके बाद  नियमित टाइमटेबल फॉलो होगा।

मुफ्त सफर करेंगे वो जो...

राष्ट्रीय पर्व पर यात्रिगण मुफ्त यात्रा भी कर सकेंगे। इसका पैमाना सेट है। प्रोसेस फॉलो करना होगा। डीएमआरसी के मुताबिक-

  • जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण पत्र होगा, वो मेट्रो से  सफर कर सकेंगे
  • कार्ड दिखाने पर मेट्रो काउंटर पर कूपन मिलेगा
  • इससे यात्रियों की मेट्रो में प्रवेश व निकासी संभव होगी
  • उद्योग भवन व केंद्रीय सचिवालय तक सफर कर सकेंगे
  • 26 जनवरी को परेड स्थल के करीबी मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
  • केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह 4 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल परेड के लिए आमंत्रित लोगों को ही बोर्डिंग और डी बोर्डिंग की इजाजत होगी।

परेड देखने वालों के लिए सुविधा

मेट्रो की एडवायजरी के मुताबिक परेड देखने वाले जिन यात्रियों के निमंत्रण कार्ड पर एन्क्लोजर एक से 9 और वी1-वी2 लिखा हुआ है, उन्हें उद्योग भवन स्टेशन पर ट्रेन छोड़नी होगी। जबकि एन्क्लोजर 10-24 और वीएन में जाने वाले दर्शक को केंद्रीय सचिवालय पर मेट्रो छोड़नी होगी। दर्शक कर्तव्य पथ पार नहीं कर सकेंगे।

Advertisement

भारी वाहनों की एंट्री बंद

दिल्ली में 25 की रात से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस वजह से सभी 24 बॉर्डरों पर मंगलवार सुबह तक काफी संख्या में वाहन एकत्रित हो गए।

ये भी पढ़ें- खूब लड़ा वो...मुर्गा बना केस प्रॉपर्टी, हर पेशी पर आएगा कोर्ट; पंजाब पुलिस कर रही खातिरदारी

Advertisement


 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 10:19 IST