अपडेटेड 4 January 2025 at 11:34 IST

Delhi: 14 वर्षीय छात्र की स्कूल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या

Delhi: दिल्ली में 14 वर्षीय छात्र की स्कूल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई।

Follow : Google News Icon  
Unidentified woman's body discovered with strangulation marks near UP village; police suspect murder
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI representation

Delhi: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक स्कूल के बाहर 14 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना किशोर और कुछ अन्य छात्रों के बीच शुक्रवार को झगड़ा होने के बाद हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह झगड़ा तब हिंसा में बदल गया जब एक छात्र ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर किशोर पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने किशोर की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।'

अपराधियों को पकड़ने के लिए शकरपुर पुलिस थाने की टीम के साथ-साथ मादक पदार्थ निरोधक दस्ते और 'स्पेशल स्टाफ' की टीम को मौके पर भेजा गया।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनकी भूमिका एवं हत्या करने के उद्देश्यों की जांच की जा रही है।

मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Advertisement

शकरपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बालों के साथ भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, बुरी तरह से डैमेज हो जाएंगे हेयर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 11:34 IST