अपडेटेड 22 February 2025 at 09:33 IST

अगले डेढ़ साल में दिल्ली में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक बस बेड़े में शामिल किया जाएगा: पंकज सिंह

Delhi: दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि अगले डेढ़ साल में दिल्ली में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक बस बेड़े में शामिल किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
delhi bus
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Reuters

Delhi: दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कार्यभार संभालने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि अगले डेढ़ साल में शहर के सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा।

सिंह ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली परिवहन निगम के सीएनजी बसों के बेड़े में से 50 प्रतिशत को हटा दिया गया है तथा शेष बसों को भी अगले कुछ महीनों में सेवा से बाहर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक बस आनी शुरू हो गई हैं और 1,500 बसों का पहले ही शहर की सड़कों पर परिचालन हो रहा है। अगले डेढ़ साल में सार्वजनिक परिवहन बस बेड़े में 11,000 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा।’’

मंत्री ने संवाददाताओं को आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी और कहा कि आने वाले दिनों में शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: तीन विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों ने गंगा जल से संबंधित CPCB की रिपोर्ट को बताया अधूरा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 09:33 IST