अपडेटेड 1 May 2024 at 10:23 IST

Delhi-NCR के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे मेल, एहतियात के तौर पर उन स्कूलों को बंद करने के आदेश

दिल्ली-नोएडा के नामी-गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एहतियातन के दौरा पर दिल्ली-NCR के उन स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Delh-NCR School Closed
Delh-NCR School Closed | Image: PTI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के कई स्कूलों को बुधवार,1 मई को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं। दिल्ली और नोएडा के नामी-गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एहतियातन के दौरा पर उन स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया गया है। 

एहतियात के तौर पर स्कूल परिसरों को खाली कराया जा रहा है और तलाशी चल रही है। बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये एक ही पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। वहीं, धीरे-धीरे करके के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

स्कूल पहुंचा बम निरोधक दस्ता 

दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका में बम की धमकी के बारे में एक ईमेल प्राप्त हुआ। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका के बाहर मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज कई स्कूलों को बम की धमकी से संबंधित ईमेल मिले हैं। जांच चल रही है। एनसीआर से लेकर दिल्ली के तमाम इलाकों में मौजूद स्कूलों के नाम इनमें शामिल हैं।

 एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया- DCP रोहित मीणा 

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, "सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया...हमने सभी जगह चेकिंग कराई...सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है...ईमेल की जांच की जा रही है। 

Advertisement

दिल्ली-NCR के करीब 50 स्कूलों को धमकी 

दिल्ली  के संस्कृति स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल में दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं। स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। बच्चों को घर वापस भेजा रहा है।  जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें नामचीन संस्कृति स्कूल, द्वारका स्थित डीपीएस और मयूर विहार का मदर मेरी स्कूल समेत दिल्ली-NCR के करीब 50 स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है। 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 09:50 IST